ऋतिक रोशन कसरत दिनचर्या और आहार योजना (Hrithik Roshan Workout & Diet Plan):-

दोस्तों, रितिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेता और बॉडीबिल्डर है । रितिक रोशन भारत के सबसे मंहगे अभिनेता हैं और उन्होंने ढेरों अवार्ड भी जीते हैं । वे अपनी आकर्षक बॉडी और 6 पैक एब्स के लिए यंगस्टर्स में मशहूर है ।
ऐसा कहा जाता है कि वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर हैं 
टाइगर श्राफ जैसे एकटर भी उनके फिटनेस की दांत देते हैं । 
हर यंगस्टर उनकी बॉडी का दिवाना है और उनके जैसी बॉडी बनाना चाहता है । लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उनके जैसी बॉडी बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है । तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे :- 

रितिक रोशन का वर्कआउट प्लान
रितिक रोशन का डाइट प्लान और
बॉडी बिल्डिंग के लिए रितिक रोशन के टिप्स और ट्रिक्स


रितिक रोशन का वर्कआउट प्लान (Hrithik Roshan's Workout Plan):-

Hrithik Roshan's Workout Plan


रितिक रोशन हफ्ते में 4-5 दिन एक्सरसाइज करते हैं और वे अपने ट्रेनर क्रिस गेथिन द्वारा बनाई गई एक्सरसाइज को फॉलो करते हैं । रितिक रोज 20 से 30 मिनट कार्डियो एक्सरसाइज करते हैं और रोजाना फुल बॉडी एक्सरसाइज करने की बजाय अलग-अलग बॉडी पार्ट्स को ट्रेन करते हैं । उनकी  एक्सरसाइज कुछ इस प्रकार से है:- 

सोमवार (Monday):-

चेस्ट (Chest), काव्स (Calves) और बैक (Back) की एक्सरसाइज 

  • स्टेंडिंग काफ रेज (Standing calf raise) 
  • सीटेड काफ रेज (Seated Calf Raise) 
  •  डम्बल बेंच प्रेस (Dumbbell Bench Press)
  •  इंक्‍लाइन डंबेल फ्लाय (Incline Dumbbell Flyes)
  •  अंडरहैंड केबल पुल (Underhand Cable Pull)
  •  वेन्ट ओवर बारवेल (Bent Over Barbell)
  •  बैक एक्सटेंशन (Back Extension)

मंगलवार (Tuesday):-

 लेग्स (Legs) की एक्सरसाइज 
  • स्क्वाट्स(Squats) 
  •  लेग प्रेस (Leg Press)
  •  लाइंग लेग कर्ल (Lying Leg Curls)
  • सीटेड लेग टक (Seated Leg Tucks)
  •  एक्सटेंशन (Extension)

 

बुधवार(Wednesday)

रेस्ट डे(Rest Day) 

वीरवार(Thursday)

 शोल्डर (Shoulder), काव्स (Calves) और एब्स (Abs) की एक्सरसाइज 
  •  स्टेंडिंग काफ रेज (Standing Calf Raise) 
  • सीटेड काफ रेज (Seated Calf Raise) 
  • मार्बल मिलिट्री प्रेस (Marble Military Press)
  • साइड लेटरल रेज (Side Lateral Raise)
  •  अपराइट बार्बेल रो (Upright Barbell Row)
  •  रिवर्स फ्लाइस (Reverse Flies)
  •  वेटेड सिट अप्स (Weighted Sit Ups)

शुक्रवार(Friday)

 हाथ (Hand) की एक्सरसाइज 
  •  बाइसेप्स केबल कर्ल (Biceps Cable Curl) 
  •  डंबल पुलओवर (Dumbbell Pullover)
  •  स्टेंडिंग डंबल ट्राइसेप्स एक्सटेंशन (Standing Dumbbell Triceps Extension)
  •  केबल रोप ट्राइसेप्स एक्सटेंशन (Cable Rope Triceps Extension)
  •  केबल लाइंग ट्राइसेप्स एक्सटेंशन  (Cable Lying Triceps Extension)
  •  डंबल  बाइसेप्‍स कर्ल (Dumbbell Bicep Curl) 
  •  स्ट्रेट आर्म पुल डाउन (Straight Arm Pull Down)
  •  कन्सन्ट्रेटेड कर्ल (Concentrated Curls)

 

रितिक रोशन का डाइट प्लान (Hrithik Roshan's Diet Plan):-


ब्रेकफास्ट(Breakfast)

  • प्रोटीन शेक (Protein Shake)
  • मल्टीविटामिन  टेबलेट (Multivitamin Tablet) 
  • चार एग व्हाइट (4 Egg Whites)
  • दो ब्राउन ब्रेड (2 Brown Bread) 

लंच(Lunch)

  • 60-70 ग्राम चिकन ब्रेस्ट (Chicken Breast)
  • उबली/फ्राई वेजिटेबल्स (Steamed/ Fry Vegetables)  

डिनर(Dinner)

  • 60-70 ग्राम ग्रिल्ड फिश (Grilled Fish) / चिकन ब्रेस्ट (Chicken Breast )
  • स्टीमड या फ्राय वेजिटेबल्स (Steamed/ Fry Vegetables)

रितिक पूरे दिन में छह मील लेते हैं और हर मील के दो घंटे के अंतर से वे एग व्हाइट्स , आमलेट या फाय एगस लेते है ।


बॉडी बिल्डिंग के लिए रितिक रोशन के टिप्स और ट्रिक्स:-

Tips and Tricks for Bodybuilding


रितिक रोशन के फिटनेस से जुड़े कुछ टिप्स और ट्रिक्स जिसे आप भी अपनी वर्कआउट में फॉलो कर सकते हैं :- 

1) सिक्स पैक एब्स बनाने का कोई शॉर्टकट (Shortcut ) नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत करना जरूरी है ।
2) स्ट्रेस(Stress)  लेने से बचें । स्ट्रेस (Stress) से शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।
3) अपने मेटाबॉलिज्म को मेंटेन करें और सुनिश्चित करें कि आप हेल्दी डाइट फॉलो कर रहे हैं।
4) आप जैसा खाएंगे आपकी फिजिक(Physique) भी वैसे ही बनेंगी । याद रखें कि फिटनेस में 80% डाइट होती है और 20% एक्सरसाइज।
5) जंक फूड खाने से बचें और उसकी जगह हेल्दी चीजें जैसे फ्रूट्स या सलाद खाएं।


तो ये थे कुछ रितिक द्वारा दिए गए टिप्स और ट्रिक्स । अच्छी फिटनेस पाने के लिए आप इसे अपना सकते हैं । 
यदि आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

विज्ञापन !!

Thanks for reading